Thursday, 10 August 2017

टाटा मोटर्सः मुनाफा 41.6% बढ़ा, आय 9.6% घटी

वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफा 41.6 फीसदी बढ़कर 3200 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफा 2260 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स की आय 9.6 फीसदी घटकर 58,651 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स की आय 66,166 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर पहली तिमाही में टाटा मोटर्स का एबिटडा 7616 करोड़ रुपये से घटकर 5597 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर पहली तिमाही में टाटा मोटर्स का एबिटडा मार्जिन 11.7 फीसदी से घटकर 9.6 फीसदी रहा है।

वहीं, वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स को 467 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स का स्टैंडअलोन मुनाफा 25.7 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स की स्टैंडअलोन आय 9.3 फीसदी घटकर 10,375 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स की स्टैंडअलोन आय 11,435 करोड़ रुपये रही थी।

वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स का स्टैंडअलोन एबिटडा 64.1 करोड़ रुपये के घाटे में रहा है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स का स्टैंडअलोन एबिटडा 475 करोड़ रुपये के मुनाफे में था।

वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में जेएलआर का मुनाफा 59.5 करोड़ पाउंड रहा है, जिसमें 43.7 करोड़ पाउंड का एकमुश्त क्रेडिट शामिल है। सालाना आधार पर पहली तिमाही में जेएलआर की आय 24.4 करोड़ पाउंड बढ़कर 560 करोड़ पाउंड रही है।

अधिक जानने के लिए Visit - http://asianresearchhouse.com/  OR मिस कॉल @8085999888

1 comment:

  1. Rudra Investment have a Best Intraday Tips Provider and They are Provide 2 Days Free trial in a day and also whatsapp.

    ReplyDelete