Tuesday 22 August 2017

टाटा मोटर्स की 4000 करोड़ के निवेश की तैयारी

टाटा मोटर्स ने ग्रोथ के लिए नई रणनीति तैयार की है जिसके तहत कंपनी लागत में कमी के साथ-साथ नए प्रोडक्ट्स के लॉन्च पर जोर देगी। टाटा मोटर्स ने कार और ट्रक कारोबार में ग्रोथ के लिए 4000 करोड़ रुपये के निवेश की तैयारी कर रही है।

कंपनी के एमडी और सीईओ गुएंटर बुशेक के मुताबिक कंपनी इस साल पैसेंजर व्हीकल कारोबार में 2500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। वहीं कमर्शियल व्हीकल कारोबार में 1500 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

टाटा मोटर्स 2022 तक नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। कंपनी घाटे में चल रहे अपने घरेलू कारोबार को फायदे में लाना चाहती है। टाटा मोटर्स के मुताबिक इसके लिए अगले 6 से 9 महीने बेहद अहम हैं।

अधिक जानने के लिए Visit - http://asianresearchhouse.com/ OR मिस कॉल @8085999888

1 comment:

  1. Rudra Investment have a Best Intraday Tips Provider and They are Provide 2 Days Free trial in a day and also whatsapp.

    ReplyDelete