घरेलू बाजारों ने अच्छी बढ़त के साथ शुरुआत की है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 11,075 के पार निकलने में कामयाब रहा जबकि सेंसेक्स ने 36,136.4 तक दस्तक दी। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है।
मिडकैप शेयरों में थोड़ा दबाव है, लेकिन स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी मजबूत हुआ है।
बैंकिंग, ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी की मजबूती के साथ 27,477 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि फार्मा शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 135 अंक यानि 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 36,095 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 38 अंक यानि 0.4 फीसदी की उछाल के साथ 11,066 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में एलएंडटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचपीसीएल, एचसीएल टेक, हीरो मोटो, टीसीएस और ओएनजीसी 3.4-1 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में वेदांता, भारती इंफ्राटेल, टाटा स्टील, ल्युपिन, हिंडाल्को, इंफोसिस, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल 2.5-0.5 फीसदी तक लुढ़के हैं।
मिडकैप शेयरों में एक्साइड, रिलायंस कम्युनिकेशंस, टीवीएस मोटर, आदित्य बिड़ला फैशन और कैस्ट्रॉल 2.5-0.9 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में सीजी कंज्यूमर, इंडियन होटल्स, एसजेवीएन और जीएमआर इंफ्रा 3.1-1.8 फीसदी तक बढ़े हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में आईआईएफएल होल्डिंग्स, असाही इंडिया, अवंती फीड्स, श्री अधिकारी ब्रदर्स और थर्मैक्स 5.6-4.8 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में वक्रांगी, मुंजाल शोवा, फोर्टिस हेल्थ, जीई पावर इंडिया और डीएफएम फूड्स 20-3.8 फीसदी तक टूटे हैं।
Get daily updates of market Visit - http://asianresearchhouse.com/ OR give us missed call 8085999888 & get free trading tips OR Click Here & get 2 day's free trail .
No comments:
Post a Comment