Monday 3 July 2017

Share Market News - Top Stock Companies Report

बीते हफ्ते टॉप 10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 48,433.79 करोड़ रुपए घटा, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। वहीं टीसीएस और आईटीसी के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई।


रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान 

बीते हफ्ते के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट 17,802.33 करोड़ रुपए घटकर 4,48,797.36 करोड़ रुपए रह गया। 

एसबीआई का मार्केट कैप 13,163.88 करोड़ रुपए गिरकर 2,36,172.90 करोड़ रुपए और एचडीएफसी का मार्केट कैप 5,919.13 करोड़ रुपए लुढ़ककर 4,25,269.87 करोड़ रुपए हो गया।

आईटीसी, टीसीएस का मार्केट कैप बढ़ा 

हालांकि आईटीसी का मार्केट कैप 15,791.6 करोड़ रुपए बढ़कर 3,93,393 करोड़ रुपए और टीसीएस का मार्केट कैप 729.06 करोड़ रुपए चढ़कर 4,65,878.13 करोड़ रुपए रहा।

टीसीएस नंबर वन -

मार्केट कैप में बढ़ोतरी के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज को पीछे छोड़ टीसीएस एक बार फिर देश की नंबर एक कंपनी बन गई। रैंकिंग में टीसीएस बाद आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, एसबीआई, एचयूएल, मारुति, इंफोसिस और ओएनजीसी रही। 

पिछले हफ्ते सेंसेक्स में रिकॉर्ड 216.60 प्वाइंट्स यानी 0.69 फीसदी की गिरावट हुई, जबकि निफ्टी 54.05 प्वाइंट्स यानी 0.56 फीसदी गिरा।

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए मिस कॉल करें @9039000250

2 comments:

  1. Best article on market, glad to have such blogs for trading is share market.
    VIsit: TradeIndia Research

    ReplyDelete
  2. Rudra Investment have a Best Intraday Tips Provider and They are Provide 2 Days Free trial in a day.

    ReplyDelete